गजब: स्मार्ट मीटर लगने के बाद आया 20 लाख रुपये का बिल

सरकार की ओर से खोरी गांव को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ कर दी गई। इसके बाद उनको सरकार की ओर से उनको ईडब्ल्यूएस फ्लैट दिए गए। पहले उनके यहां पर सामान्य बिजली मीटर लगा हुआ था। 
गजब: दो महीने का बिल भेजा 20 लाख रुपये
न्यूज डेस्क, आरएनएस,  बल्लभगढ़ (हरियाणा)

एनआईटी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद भी लोगों को ज्यादा आने वाले बिजली बिल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली विभाग का दावा था कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को गलत बिल से जूझना नहीं पड़ेगा

लेकिन डबुआ कॉलोनी स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रहने वाले योगन सिंह का दो महीने का बिल 20 लाख रुपये भेज दिया गया। अब बिल ठीक करवाने के लिए योगन सिंह एनआई-2 स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

योगन सिंह ने बताया कि पहले वह खोरी गांव में रहते थे। सरकार की ओर से खोरी गांव को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ कर दी गई। इसके बाद उनको सरकार की ओर से उनको ईडब्ल्यूएस फ्लैट दिए गए। पहले उनके यहां पर सामान्य बिजली मीटर लगा हुआ था।

जिसका बिजली का बिल दो महीने का 400 से 500 रुपये आता था, लेकिन कुछ समय पहले उनके यहां पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए। स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहला बिल उनका 19 लाख रुपये का आया। वहीं, दूसरा बिल 20 लाख रुपये का भेज दिया गया।

दोनों बिलों को ठीक करवाने के लिए वह एनआईटी-2 स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। योगन सिंह का आरोप है कि कोई भी अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।

Share this story