Ambala Airport : अंबाला एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा
हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि 15 अगस्त से अंबाला एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे पहले एयरपोर्ट में चारदीवारी, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य भवन, प्रवेश द्वार, सड़क, कैंटीन, पानी की टंकी व अन्य बिजली के काम पूरे कर लिए जाएंगे।
पड़ोसी राज्यों को भी होगा फायदा
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के रनवे का इस्तेमाल अंबाला एयरपोर्ट पर विमानों के टेक-ऑफ व लैंडिंग के लिए किया जाएगा। इसका फायदा राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को मिलेगा। यहां से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
जल्द होगा एमओयू
आरडीएस-यूडीए के तहत एयरलाइंस व राज्य सरकार के बीच उड़ान संचालन के लिए जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार व सचिव शेखर विद्यार्थी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक मनीष चौधरी, अंबाला के उपायुक्त डॉ. शालीन, वायुसेना व सेना के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।