देश को मिला द्वारका एक्सप्रेसवे का बेहतरीन तोहफा, रोड शो के दौरान लगे जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) का बेहतरीन तोहफा दिया। जितना खास यह एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए ही उतना ही खास रहा इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कार्यक्रम। 
देश को मिला द्वारका एक्सप्रेसवे का बेहतरीन तोहफा, रोड शो के दौरान लगे जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे
न्यूज डेस्क, आरएनएस, गुरुग्राम (पंजाब)

इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, जय श्री राम के नारे और भी बहुत कुछ देखने को मिला। गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो किया। इस दौरान सड़क पर एक तरफ लोग पीएम मोदी के दीदार को बेताब नजर आए तो वहीं पीएम मोदी ने हाथ हिला कर वहां आए लोगों का अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाले कुछ वर्करों से भी मुलाकात की। जिस वक्त पीएम मोदी गुरुग्राम में रोड शो कर रहे थे उस वक्त भीड़ में मौजूद कई लोगों ने जय श्री राम औऱ मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने घूम-घूम कर इसका जायजा लिया। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। 

हरियाणा में मौजूद पीएम मोदी ने नेशनल हाइवे से जुड़े 112 अहम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। द्वारका एक्सप्रेसवे के अस्तित्व में आने के बाद अब एनएच-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लोगों का सफर आसान हो जाएगा। पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन किया है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के जिस हरियाणा सेक्शन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया वो 8 लेन का है और 19 किलोमीटर लंबा है। इसकी लागत 4,100 करोड़ रुपया है। इसमें दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से लेकर बसई रेल-ओवर ब्रिज के बीच 10.2 किलोमीटर का एक पैकेज और बसई आरओबी से खेरकी धौला के बीच 8.7 किलोमीटर लंबा एत अन्य पैकेज शामिल है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली में IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास के बीच डायरेक्ट कनेक्टिविटी देता है। 

दिल्ली से गुरुगाम जाने में कितना समय लगेगा...

द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद हरियाणा के लोगों का दिल्ली आना और दिल्ली के लोगों का हरियाणा जाना आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए द्वारका से मानेसर महज 15 मिनट में पहुंचा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि मानेसर से आईजीआई एयरपोर्ट आने में महज 20 मिनट ही लगेंगे। बतयाया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बाद अब दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी समिट जाएगी और यह सफर महज 25 मिनट का होगा।

इस एक्सप्रेसवे के बाद अब लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। बताया जा रहा है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस एक्सप्रेसवे में 30 से ज्यादा अंडरपास औऱ 12 रोड ओवरब्रिज का भी निर्माण किया गया है। यह एक्सप्रेसवे एनएच 8 पर शिव मूर्ति से शुरू होकर खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है।

कुछ अन्य प्रोजेक्ट जिनका उद्घाटन पीएम मोदी को करना था उसमें 9.6 किलोमटर लंबा छह लेन का अर्बन एक्सटेंशन रोड-11 से नांगलोई-नजफगढ़ रोड से द्वारका सेक्टर 24 तक शामिल है।

इसके अलावा लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज जिसकी कीमत 4600 करोड़ रुपया है। एलएच-16 के आनंदपुरम-पेंदुरथी-अनाकापाली सेक्शन भी शामिल है। इसका निर्माण 2,950 करोड़ रुपये में आंध्र प्रदेश में किय ागया है। 

Share this story