एलांते मॉल में 11 लाख रुपये की लूट, लुटेरी हसीना ने रची थी साजिश

Elante Mall Loot: पुलिस ने बताया कि लुटेरों का साथ देने वाली लड़की जसलीन कुछ दिन पहले यहां एलांते में जॉब करती थी. उसने ही सारा प्लान बनाया था और अपने दोनों साथियों राहुल और रुपिंदर के साथ प्लान बनाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.
एलांते मॉल में 11 लाख रुपये की लूट, लुटेरी हसीना ने रची थी साजिश
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

चंडीगढ़ के प्रसिद्ध एलांते मॉल (Elante Mall Chandigarh) में लूट की घटना सामने आई है. यहां पर एक युवती ने अपने साथियों के साथ एक कैशियर से 11 लाख रुपये लूट लिए. प्लानिंग के तहत युवती और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, दो आरोपियों को पुलिस (Chandigarh Police) ने अरेस्ट कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, 11 मार्च की यह घटना है. लूट के दौरान कैशियर युवक ने लुटेरों से बचने की भी कोशिश की, लेकिन, आरोपियों ने उसकी आंखों पर स्प्रे कर दिया और कैश लूटकर ले गए.

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. फुटेज के अनुसार, एलांते मॉल में अंदर की लिफ्ट से सुखबीर कैश लेकर जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह नीचे उतरा तो आरोपियों ने उससे कैश छीनने की कोशिश की. सुखबीर ने लुटरों से मुकाबला किया लेकिन स्प्रे के चलते लुटरे बैग छीनकर ले गए.

पुलिस ने बताया कि लुटेरों का साथ देने वाली लड़की जसलीन कुछ दिन पहले यहां एलांते में जॉब करती थी. उसने ही सारा प्लान बनाया था और अपने दोनों साथियों राहुल और रुपिंदर के साथ प्लान बनाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.

मामले के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लड़की बाहर एलांते के कार में बैठी थी और एक आरोपी लिफ्ट के पास खड़ा था और दूसरा पीड़ित के साथ-साथ लिफ्ट में आया. जैसे ही लिफ्ट खुली, वैसे ही दोनों आरोपियों ने कैश कलेक्टर को स्प्रे मारकर पैसा लूट लिया.

हालांकि, पुलिस ने एक आरोपी को बाहर ही मौके पर पकड़ लिया था, जबकि दोनों साथियों को देर रात गिरफ्तार किया गया है. पूरा पैसा पुलिस ने रिकवर कर लिया है. कुलदीप ने बताया कि युवती जसलीन कौर चंडीगढ़ के सेक्टर 15 की रहने वाली है.

Share this story