हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत उनकी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, अलग हुए BJP-JJP

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीटें मांगने के बाद भाजपा ने जेजेपी से राहें अलग करने का फैसला किया है। फिलहल, वजह स्पष्ट नहीं है। हरियाणा विधानसभा की 90 में से 41 सीटें भाजपा के पास हैं।
खट्टर ने मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद पूरे कैबिनेट ने राज्यपाल के सामने इस्तीफा पेश कर दिया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में खट्टर करनाल सीट से भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।
दोबारा सीएम बनेंगे खट्टर
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कंवरपाल गुर्जर ने खट्टर के ही दोबारा सीएम बनने के संकेत दे दिए हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब सवाल पूछा गया कि नया सीएम कौन होगा? इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'बिल्कुल ठीक है। सीएम साहब ही सीएम साहब रहेंगे।' फिलहाल, राज्य में सीएम कौन होगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।
हरियाणा विधानसभा में बहुमत से कुछ सीटें ही दूर है भाजपा
साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास 41 विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस के विधायकों की संख्या 30 है। जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। इनके अलावा निर्दलीय विधायक 7 और INLD और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक विधायक है। खास बात है कि दुष्यंत चौटाला की जेजेपी इनेलो से ही निकलकर बनी है।