Haryana News : भाजपा ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से किया किनारा, दिल्ली में हुई लंबी मीटिंग

Haryana Lok Sabha Elections: हरियाणा में मौजूदा समय में लोकसभा की दस सीटें हैं. बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने दस की दस सीटों पर कब्जा किया था. 
Haryana News : भाजपा ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से किया किनारा, दिल्ली में हुई लंबी मीटिंग
न्यूज डेस्क, आरएनएस, चंडीगढ़ (हरियाणा)

हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी बड़ी खबर है. हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा की मैराथन मीटिंग में इस बात पर मंथन हुआ है. नई दिल्ली में यह मीटिंग बीती रात को आयोजित हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक ये ख़बर है कि हरियाणा में बीजेपी सभी 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति ने सभी 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पैनल गठित कर दिया है.यआपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन है. बावजूद इसके बीजेपी, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के लिए प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे हैं. आम जन के लिए एक मोबाइल नंबर 9090902024 भी जारी किया, जिस पर आम लोग भी सुझाव दे सकेंगे.

हरियाणा में मौजूदा समय में लोकसभा की दस सीटें हैं. बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने दस की दस सीटों पर कब्जा किया था. अब हरियाणा में भाजपा की जजनायक जनता पार्टी के साथ राज्य में सरकार है. लेकिन भाजपा ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है.

दिल्ली में हुई लंबी मीटिंग

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के मकसद से मंथन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार शाम को शुरू हुई और अलसुबह शुक्रवार तक चलती रही.

मीटिंग मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पहली लिस्ट को लेकर भाजपा की यह मंथन गुरुवार रात 10.50 बजे शुरू हुई जो शुक्रवार तड़के 3.15 बजे तक चली. भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक में पहली लिस्ट काफी मंथन हुआ है.

Share this story