Haryana News : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के गुरुग्राम में पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर किया एसिड अटैक (Acid Attack) किया है. घटना देर शाम साढ़े 6 बजे पालम विहार के अंसल मॉल के बाहर की है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे घायल किया था और घटनास्थल से फरार हो गया था. पीड़ित महिला पालम विहार इलाके में मेड का काम करती है.
एसिड अटैक के बाद महिला के हाथ, पैर और कमर झुलस गए. गुरुग्राम पुलिस का कहना है की आरोपी पति के लिए धड़ पकड़ तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसीपी नवीन के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद थाना पालम विहार में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा बनाई गई है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों का कहना है की घायल महिला ख़तरे से बाहर है तथा हॉस्पिटल में उपचाराधीन है.