Haryana News : गरीबी से जूझ रहे परिवार को मिली खुशियों की सौगात, एक ही दिन में 5 सदस्यों को मिली नौकरी

Haryana Govts Jobs Results: हरियाणा सरकार ने इसी माह ग्रुप सी और ग्रुप बी के परिणाम जारी किया है. करीब 10 हजार से अधिक पदों के परिणाम निकाले गए हैं. 
Haryana News : गरीबी से जूझ रहे परिवार को मिली खुशियों की सौगात, एक ही दिन में 5 सदस्यों को मिली नौकरी
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, टोहाना (हरियाणा)

हरियाणा के फतेहाबाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सरकारी नौकरी तीस दिन में लगी है. परिवार के सदस्य मोनू की भी नौकरी लगी है. वह बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैंन लगे हैं. टोहाना के गांव चदड़ में एक ही परिवार के 5 सदस्य लगे एक महीने में सरकारी नौकरी लगी. गांव चंदड़ निवासी सीमा ने बताया कि उसकी ग्रुप सी में एमपीएचडब्ल्यू के तौर पर नौकरी लगी है. रतिया में उनकी ड्यूटी है.

सीमा ने बताया कि उसके पति, उसके देवर और उसकी देवरानी सहित परिवार के सभी सदस्यों की नौकरी अपनी मेहनत के बल पर लगी है. मेहनत कर परिवार का गुजर बसर करने वाले परिवार में सभी की नौकरी लगना एक सपने जैसा लगता है. पढ़ाई की वैल्य इस सरकार में है. पहले पैसे देकर नौकरियां मिलती थी.

अखबार बेचने वाले मोनू कुमार ने बताया कि वह घर का गुजर बसर चलाने के लिए वह करीब 18 साल से अखबार बांटने का काम करते थे. लेकिन अब फरवरी में उसकी ग्रुप सी में नौकरी लगी है. कैथल जिले में असिस्टेंट लाइनमैन (एएलम) के तौर पर उन्होंने बिजली विभाग में ज्वाइनिंग कर ली है.

मोनू ने बताया कि बिना पर्ची और खर्ची के उन्होंने यह नौकरी हासिल की है. पहले वह अखबार बेचकर परिवार का गुजर बसर करते थे. अब पूरा परिवार खुश है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में नौकरियां लगने से युवाओं का शिक्षा की ओर रुझान बड़ा है.

पहले काफी मुश्किल समय रहा. जैसे-तैसे गुजारा किया. वह बताते हैं कि लोगों को देखकर मोटिवेट हुए और पहले अखबार डालने से ही गुजारा होता था. सात-आठ सदस्य परिवार में हैं. मोनू ने बताया कि वब अपने चाचा से भी मोटिवेट हुए. उनके चाचा भी काफी गरीबी से गुजर रहे थे. जब वह 35 साल के थे तो उनकी रोडवेज में नौकरी लगी. मैं साल 2006 में कोशिश कर रहा हूं.

हाल ही में निकला है परिणाम

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने इसी माह ग्रुप सी और ग्रुप बी के परिणाम जारी किया है. करीब 10 हजार से अधिक पदों के परिणाम निकाले गए हैं. इसी कड़ी में टोहाना के  गांव चंदड के एक ही परिवार के तीन सदस्य ग्रुप सी तथा दो सदस्य ग्रुप डी में सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए हैं.

Share this story