Haryana Politics: पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बन सकते है डिप्टी सीएम, विज की नाराजगी को दूर करने को लेकर लिया जा सकता है ये फैसला

हरियाणा में नए सीएम के नाम के ऐलान के बाद अब दो डिप्टी सीएम बनाने पर मंथन हुआ है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. बता दें कि नाराज होकर अनिल विज चंडीगढ़ में दोपहर को हुई भाजपा की विधायक दल की मीटिंग छोड़कर चले गए थे. इसके बाद विज अंबाला के लिए निकल गए.
जानकारी के अनुसार, अब विज की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. भाजपा विधायक दल की मीटिंग में नायब सैनी को सीएम बनाने की बात से अनिल विज सहमत नहीं थे. इस कारण उन्होंने मीटिंग छोड़ दी थी.
मीटिंग के बाद विज ने सरकारी गाड़ी और काफिला भी छोड़ दिया और प्राइवेट गाड़ी में अंबाला स्थितअपने घर के लिए चले गए थे. इस दौरान दप्पड़ टोल प्लाजा पर विज ने अंबाला से अपनी गाड़ी बुलाई और फिर खुद ड्राइव करके खुद घर गए.
उधर, लोकसभा चुनाव में हिसार सीट को साधने के लिए कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई पहली बार हिसार के आदमपुर से विधायक बने हैं.
कुलदीप पहले यहां से विधायक थे और फिर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. गौरतलब है कि विज छह बार के विधायक हैं. 2014 और 2019 में उनका नाम सीएम के लिए उछला था. लेकिन मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाया गया था.
सुबह सीएम के साथ दिखे थे विज
इससे पहले, मंगलवार सुबह 11 बजे जब मनोहर लाल सीएम पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहे थे तो विज उनके साथ गाड़ी में सवार थे. इस दौरान विज ने हाथ उठाकर अभिवादन किया था. साथ ही वह मुस्कुरा रहे थे. ऐसे में चर्चा होने लगी थी कि वह भी सीएम पद की रेस में हैं.
लेकिन बाद में नायब सैनी को सीएम बनाया गया और दोपहर डेढ़ बजे के करीब विज विधायक दल की मीटिंंग बीच में ही छोड़ दी. इस दौरान जब मीडिया ने विज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली से आए लोग ही बताएंगे. बता दें कि विज छह बार के विधायक हैं औऱ पूर्व खट्टर सरकार में गृहमंत्री थे.