Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला के फार्म हाउस में चल रही जेजेपी विधायक दल की मीटिंग, सिर्फ 4 विधायक ही मौजूद

हरियाणा में मंगलवार को बड़ी सियासी उठापटक हुई है. भाजपा और जेजेपी (BJP-JJP) का गठबंधन टूट गया है. वहीं, अब दिल्ली में दुष्यंत चौटाला के फार्म हाउस में जेजेपी विधायक दल की मीटिंग चल रही है. हालांकि, अहम बात यह है कि जेजेपी में फूट पड़ गई है और यहां पर पार्टी के कई विधायकों ने बगावत कर दी है. फिलहाल, मीटिंग में केवल चार ही विधायक पहुंचे हैं, जबकि सात विधायक मीटिंग से नदारद हैं.
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए दुष्युंत चौटाला दिल्ली गए थे. लेकिन यहां पर गठंबधन पर बात सिरे नहीं चढ़ी और फिर गठबंधन टूट गया. अब दिल्ली में जेजेपी नेताओं की मीटिंग शुरू हुई है.मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष, निशान सिंह, विधायक नैना चौटाला. विधायक राम करन काला, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और विधायक दुष्यंत चौटाला मौजूद हैं.
पांच विधायकों के चंडीगढ़ में होने की खबर
जेजेपी के पांच विधायकों की चंडीगढ़ में होने की खबर है. सूत्र बताते हैं कि ये पांच विधायक दिल्ली नए गए हैं. दिल्ली में अजय चौटाला से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और गाड़ी में निकल गए.
जेजेपी प्रवक्ता अरविंद ने कहा कि वह अभी हमें समय दें और अभी हाईकमान की तरफ से बयान आएगा, फिर कुछ कहेंगे. दोनों राजनीतिक दलों का गठबंधन था. दुष्यंत चौटाला ही ज्यादा बातचीत करेंगे. वह पार्टी के प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वह पहले से ही तैयारी कर रहे थे. छह लोकसभा सीटों पर वह पहले ही रैलियां कर चुके हैं.