हरियाणा: रेवाड़ी रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा, यात्रा होगी आसान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक एक ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक और दूसरी ट्रेन 2 अगस्त से 29 नवंबर तक चलेगी।
हरियाणा: रेवाड़ी रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा, यात्रा होगी आसान
दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा से होते हुए चलने वाली ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है। सावन के महीने में भारी संख्या में लोग तीर्थ यात्रा के लिए जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

इसके लिए रेलवे ने हरियाणा होकर चलने वाली वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक और साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक एक ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक और दूसरी ट्रेन 2 अगस्त से 29 नवंबर तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

इन ट्रेनों का किया विस्तार

1. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में वलसाड से 1 से 29 अगस्त तक (5 ट्रिप) एवं भिवानी से 2 से 30 अगस्त तक (5 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाड़ी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 2 अगस्त से 29 नवंबर तक (35 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 3 अगस्त से 30 नवंबर तक (35 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

बता दें कि ये दोनों ट्रेनें रेवाड़ी होकर चलती हैं, जिससे यहां के लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा। दोनों ट्रेनों का संचालन समय और स्टेशन स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेंगे।

Share this story