हरियाणा : साथियों के साथ नहर में नहाने गया था युवक, 18 घंटे बाद मिला इस हाल में

सोमवार सुबह एचडीआरएफ की टीम को जिस जगह छात्र नहाते वक्त डूब गया था, उससे करीब 500 मीटर की दूरी पर ही छात्र के शव को ढूंढ लिया। 
हरियाणा : साथियों के साथ नहर में नहाने गया था युवक, 18 घंटे बाद मिला इस हाल में
दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा) 

झज्जर के गांव पलड़ा के बीच से गुजर रही जेएलएन में रविवार दोपहर अपने साथियों के साथ नहाने गया गांव एमपी माजरा का छात्र सूर्यदीप तेज बहाव के चलते नहर में डूब गया था। नहर में डूबे छात्र का शव न मिलने से ग्रामीण भड़क गए और सोमवार करीब 8 बजे जहाजगढ़ चौक पर जाम लगा दिया।

जाम लगने के करीब 20 मिनट बाद ही जाम लगाकर बैठे ग्रामीणों को सूचना मिली की छात्र सूर्यदीप का नहर में शव मिल गया है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

गौरतलब है कि गांव एमपी माजरा निवासी छात्र सूर्यदीप अपने साथियों के साथ गांव पलड़ा से गुजर रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल नहर में नहाने के लिए गया था।

पानी का तेज बहाव होने के कारण सूर्यदीप डूब गया था। छात्र के नहर में डूबने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्र के शव तलाशने के लिए एचडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

सोमवार सुबह एचडीआरएफ की टीम को जिस जगह छात्र नहाते वक्त डूब गया था, उससे करीब 500 मीटर की दूरी पर ही छात्र के शव को ढूंढ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

बेरी थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि रविवार को अपने साथियों के साथ गांव पलड़ा से गुजर रही जेएलएन में गांव एमपी माजरा का छात्र ढूर्यदीप नहाने के लिए गया था। पानी का तेज बहाव होने के कारण सूर्यदीप डूब गया था।

एचडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सोमवार को सुबह एचडीआरएफ की टीम जिस जगह छात्र डूबा था, उससे करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को ढूंढ लिया।

छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया। ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक जहाजगढ़ चौक पर जाम लगाया था। नहर में शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया था।

Share this story