‘अभी बिजी हूं’ कहना पड़ा महंगा, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दून हॉराइज़न, रोहतक (हरियाणा) : हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को महिला के हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन नहीं किया। पति फोन में इंटरनेट चलाना चाहता था लेकिन पत्नी ने सफाई करने में बिजी थी। पत्नी की बात सुन गुस्साए पति ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
पति घर में रखा तेजधार हथियार उठाकर लाया और पशु बांधने वाले स्थान पर पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को वहीं खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पति बार-बार अपने बयान बदलता रहा। पहले उसने कहा कि तंत्र विद्या में उसने हत्या की है। बाद में फिर उसने अपने बयान बदल लिए।
पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत पर पति अजय और ससुर बलबीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
पशु बांधने वाले स्थान पर मिला शव
मदीना गांव में मंगलवार को महिला रेखा (26) का शव घर में पशु बांधने वाले स्थान पर पड़ा हुआ मिला। उसके गले, हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी तेजधार हथियार से काटने के निशान थे। शव के पास भी खून बिखरा पड़ा था। पति घर से फरार था। महिला को एक बेटा और एक बेटी है। घटना के दौरान दोनों स्कूल में गए हुए थे।
भाई बोला- पड़ोसियों के हत्या करने की बात बताई
गांव किसरेंटी निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन रेखा की शादी दिसंबर 2014 में मदीना गांव निवासी अजय के साथ हुई थी। मंगलवार दोपहर को उसके भाई छोटू ने फोन पर बताया कि उनके मौसा बलबीर सिंह का फोन आया है। उसने बताया कि पड़ोसियों ने रेखा को मार दिया। सूचना मिलते ही उनके परिवार के लोग मदीना गांव में पहुंच गए। वहां रेखा का शव भैंस बांधने वाली जगह पर पड़ा हुआ था।
राजेश ने कहा कि रेखा का किसी पड़ोसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। उसकी हत्या अजय और बलबीर ने की है। इसके बाद पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया।
पति ने पुलिस को पहले तंत्र विद्या की बात कही
महम के DSP संदीप कुमार ने बताया था कि शुरुआती पूछताछ में अजय अपने बार-बार बयान बदल रहा है। उसने पुलिस को बताया कि वह भैरव बाबा का भक्त है। उसने तंत्र विद्या में पत्नी रेखा की हत्या कर दी। इसके बाद भी अजय बयान बदलता रहा। शक होने पर पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की।
बच्चों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ
बहु अकबरपुर पुलिस थाना के जांच अधिकारी जय भगवान ने बताया कि बच्चों से पूछताछ में पता चला कि पिता अजय और मां रेखा का सुबह ही मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों भाई-बहन स्कूल चले गए।
पुलिस ने बच्चों के बयान के बाद अजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पत्नी रेखा को मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करने की बात कही थी। रेखा उस दौरान पशु बांधने वाले स्थान पर साफ-सफाई कर रही थी। कई बार कहने के बाद भी रेखा ने अपना हॉटस्पॉट ऑन नहीं किया। इसके बाद उसने रेखा की तेजधार हथियार से हत्या कर दी।