Haryana News : पुलिस ने किया अंतरजिला बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, 58 घटनाओं को दिया था अंजाम
जिला पुलिस की सीआईए यूनिट ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं । प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने चोरी की करीब 17 और लूट की दो घटनाओं में अपनी संलिप्तता बताई।
Updated: Feb 21, 2024, 15:37 IST

न्यूज डेस्क, आरएनएस, जींद (हरियाणा)
आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने अंतरजिला बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है । आरोपियों ने कथित तौर पर ऐसी 58 घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
आरोपियों की पहचान जींद के दालमवाला गांव के साहिल, हिसार की महावीर कॉलोनी के अर्जुन, सेरडा के रिंकू और हिसार जिले के खरबला के भोलू के रूप में हुई है।
जिला पुलिस की सीआईए यूनिट ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने चोरी की करीब 17 और लूट की दो घटनाओं में अपनी संलिप्तता बताई। पुलिस ने आरोपियों कदो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
जिसके दौरान उन्होंने चार और साथियों के नामों का खुलासा किया। फिलाहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।