Haryana News : इस एक गलती की वजह से पिता के सामने बेटे ने तोड़ा दम
गांव जाट जोशी के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके पिता घायल हो गए हैं। देर शाम पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर बहालगढ़ से बंदेपुर स्थित अपने घर जा रहे थे।
जाट जोशी के पास कार चालक ने बिना इंडिकेटर दिए कार मोड़ दी जिससे बाइक कार से टकरा गई और युवक पहिये के नीचे आ गया। गांव बंदेपुर के तिलकराज ने बताया कि उसक बड़ा बेटा अमित कुमार (28) खेवड़ा स्थित हिन्दुस्तान यूनिलीवर प्राइवेट लिमिटिड में बतौर इलेक्ट्रिशियन नौकरी करते थे।
गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह कंपनी से छुट्टी कर अपनी बाइक पर घर के लिए निकले थे। रास्ते में बहालगढ़ चौक पर वह भी अमित के साथ उनकी बाइक पर बैठ लिए और घर के लिए चल पड़े।
जब गांव जाट जोशी से निकले तो आगे चल रहे चालक ने बिना इंडिकेटर दिए फैक्टरी के सामने यूटर्न पर अपनी कार को बगैर पीछे देखे बहालगढ़ की तरफ मोड़ दी जिससे बाइक आगे चल रही कार से टकरा गई।
अमित सड़क पर गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आ गया और वह डिवाइडर पर जा गिरे। राहगीरों ने दोनों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां अमित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद चालक अपनी कार मौके पर छोडक़र भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।