झज्जर में हुआ सड़क हादसा : एक की मौत, 23 यात्री घायल

झज्जर डिपो की रोडवेज बस बेरी से भिवानी की तरफ जा रही थी और एक ट्रक कलानौर की तरफ से बेरी आ रहा था। बेरी-कलानौर मार्ग ढराणा मोड के नजदीक ट्रक का अगला टायर फट गया, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड गया। 
झज्जर में हुआ सड़क हादसा : एक की मौत, 23 यात्री घायल
दून हॉराइज़न, झज्जर (हरियाणा)
 

झज्जर के बेरी कलानौर मार्ग ढराणा मोड़ के नजदीक आज सुबह रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार 23 यात्री घायल हो गए। घायलों को बेरी के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार झज्जर डिपो की रोडवेज बस बेरी से भिवानी की तरफ जा रही थी और एक ट्रक कलानौर की तरफ से बेरी आ रहा था। बेरी-कलानौर मार्ग ढराणा मोड के नजदीक ट्रक का अगला टायर फट गया, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड गया।

टायर फटने के बाद ट्रक बस से टकरा गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके मौत हो गई। बस में सवार यात्री भी घायल हो गिर। बस में सवार सभी घायलों को उपचार के लिए बेरी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। इस हादसे में बस में सवार अजित, संदीप, वज़ीर, सुखबीर, आशा, सुमन, बिमला, संतोष, अशोक, पुलकित, साईं बाला, पूनम, जयबीर, रितिका, हंसला, राम अवतार, लाली, राम भतेरी, जहान, नंदराम, सोनिया, हर्षित, सोनिया घायल हो गए।

दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त

हादसे में रोडवेज बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बुलडोजर की सहायता से दोनों को हटाया गया।

Share this story