शुरू हुआ हरियाणा में नई सरकार का एक दिवसीय स्पेशल सत्र, स्पीकर और कांग्रेस विधायकों में हुई बहस

Nayab Singh Saini Haryana CM Floor Test: हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब प्रदेश विधानसभा में एक दिवसीय स्पेशल सत्र शुरू हो गया है.
शुरू हुआ हरियाणा में नई सरकार का एक दिवसीय स्पेशल सत्र, स्पीकर और कांग्रेस विधायकों में हुई बहस 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब प्रदेश विधानसभा में एक दिवसीय स्पेशल सत्र शुरू हो गया है. यहां पर अब नायब सैनी (CM Nayab Saini) सरकार का फ्लोर टेस्ट (Floor Test) शुरू हुआ है. वहीं, जेजेपी ने अपने विधायकों के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है.

उधर, व्हिप के बावजूद जेजेपी के केवल 4 विधायक ही सदन में पहुंचे हैं. इन विधायकों में जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम और देवेंद्र बबली सदन में मौजूद हैं. जबकि छह विधायक सदन में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में जेजेपी में टूट देखने को मिले हैं. उधर, मंगलवार को नाराज होकर चले गए अनिल विज विधानसभा पहुंचे हैं और वह खुश नजर आए.

वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पीकर से मांग की कि एक घंटे के लिए सदन की कार्यावाही स्थगित की जाए, क्योंकि उनके सदस्य नहीं पहुंचे हैं. सदन में कांग्रेस विधायकों ने इमरजेंसी में सदन बुलाने पर सवाल खड़े किए.

कांग्रेस के विधायक बीबी बत्तरा ने सवाल उठाया  और पूछा कि आखिरकार ऐसी क्या इमरजेंसी थी कि आनन-फानन में सदन को बुलाया गया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि क्या गवर्नर की तरफ से किसी खास हालात को लेकर कोई ऐसे आदेश आए हैं कि इतनी इमरजेंसी में सदन को बुलाना पड़ा.

इस दौरान स्पीकर और कांग्रेस विधायकों में बहस हुई. वहीं, सदन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब बात रखी तो कांग्रेस विधायकों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. उधर, व्हिप के बावजूद जेजेपी के केवल 5 विधायक ही सदन में पहुंचे हैं.

इन विधायकों में जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, रामनिवास सूरजाखेड़ा और देवेंद्र बबली सदन में मौजूद हैं. जबकि 5 विधायक सदन में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में जेजेपी में टूट देखने को मिली है. वहीं, नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं.

सीएम ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

वहीं, सीएम नायब सैनी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया है. इस पर अब दो घंटे तक चर्चा होगी और फिर बाद में वोटिंग होगी. फिलहाल, प्रस्ताव पेश करने के बाद जेजेपी के पांच विधायकों ने सदन से वॉकऑउट कर दिया है. इसके अलावा, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन से बाहर चले गए हैं.
 

Share this story