भीषण गर्मी से राहत: हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई, शिक्षा निदेशालय का निर्देश

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।
भीषण गर्मी से राहत: हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई, शिक्षा निदेशालय का निर्देश
दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा) 

हरियाणा समेत पूरे भारत में गर्म हवाएं व लू चल रहा है। मौसम के मद्देनजर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया है।

इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी।

इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

शिक्षा निदेशालय का यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू है। आदेश की प्रति प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। 

Share this story