Rohtak : नेशनल हाईवे-9 पर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, चालक की हुई दर्दनाक मौत

नेशनल हाईवे 9 पर महम के ढाबे पर ट्रक चालक कुलदीप की आग से मौत हो गई। पंजाब से दिल्ली जाते वक्त उसने अगरबत्ती जलाई, जो हादसे का कारण बनी। पुलिस ने शव को रोहतक पीजीआई भेजा और जांच शुरू की। यह सड़क हादसा सबके लिए सबक है।
Rohtak : नेशनल हाईवे-9 पर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, चालक की हुई दर्दनाक मौत

रोहतक : नेशनल हाईवे नंबर-9 पर मंगलवार की देर रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। पंजाब से दिल्ली की यात्रा पर निकला एक ट्रक चालक कुलदीप, जो लुधियाना के दोराहा इलाके का रहने वाला था, इस हादसे का शिकार हो गया।

उसकी भाभी रविंद्र कौर ने बताया कि कुलदीप ने सफर के बीच में महम के पास एक ढाबे पर रुकने का फैसला किया था। थकान मिटाने के लिए उसने ट्रक खड़ा किया और रात को मच्छरों से बचने के लिए एक अगरबत्ती जला दी, जो रातभर जलती रहती है। लेकिन किसे पता था कि यही छोटी सी बात उसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगी।

बताया जा रहा है कि रात करीब तीन बजे अचानक ट्रक में आग भड़क उठी। आशंका है कि सोते वक्त कुलदीप का पैर अगरबत्ती से टकरा गया, जिसके बाद वह नीचे गिरी और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। गहरी नींद में होने की वजह से वह बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सका और आग की लपटों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई।

मृतक की पहचान कुलदीप, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी हाउस नंबर 134, पोस्ट ऑफिस वाली गली, वार्ड तीन, दोराहा, लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही ढाबा मालिक ने फौरन पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुलदीप की जली हुई लाश ट्रक के अंदर मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और इस दर्दनाक हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सड़क यात्रियों के लिए एक सबक है कि छोटी-छोटी लापरवाहियां कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं। 

Share this story