Rohtak : गढ़ी मोहल्ले में युवक की बुरी तरह पिटाई, CCTV से खुली हमलावरों की पोल!

रोहतक : रोहतक के गढ़ी मोहल्ले में फाग की शाम एक बड़ी घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। शुक्रवार को करीब छह बजे कुछ युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। पहले तो चुनावी रंजिश के चलते कुंदनलाल नाम के एक शख्स पर हमला किया गया। उसे लाठियों और डंडों से पीटकर जमीन पर गिरा दिया गया।
इसके बाद उपद्रवियों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात इतने बेकाबू थे कि पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। सब्जी मंडी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के पास मौके से बरामद सीसीटीवी फुटेज ने सारी कहानी बयां कर दी। एक वीडियो में आधा दर्जन युवक कुंदनलाल को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। डंडों के वार से वह जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं छोड़ा। दूसरी फुटेज में ये युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ते और घरों पर पथराव करते नजर आए।
पीड़ित कुंदनलाल ने बताया कि वह हरिया गेट के पास रहता है। उस शाम वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बैठा था, तभी अजय उर्फ काली, बौनना, पोटिंग, अमित, चिराग, डीसी उर्फ अंकित और 10-15 अन्य युवक लाठी-डंडों के साथ आए। उन्होंने जान से मारने की नीयत से हमला किया। इसके बाद हमलावरों ने घनश्याम तंवर के घर और उनकी कार को नुकसान पहुंचाया। भूपेंद्र सोलंकी के घर पर भी पथराव हुआ और राहुल नाम के शख्स के साथ मारपीट कर उसका स्कूटर तोड़ दिया।
कुंदनलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि यह हमला चुनावी रंजिश का नतीजा था। उन्होंने कहा कि अमित बिड़लान की पत्नी रेणुका वार्ड नंबर तीन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं। इसी गुस्से में उनके पति के कहने पर यह वारदात हुई। सीसीटीवी में एक और चौंकाने वाला दृश्य कैद हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उनके पीछे भी दौड़ा दिया। पुलिसवालों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
थाना पुरानी सब्जी मंडी के प्रभारी इंस्पेक्टर रवींद्र ने बताया कि शिकायत में चुनावी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब आरोपी पकड़े जाएंगे, तभी इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आएगी। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।