आंसू गैस का कहर: युवक का घूमा दिमाग, अस्पताल में बुजुर्ग की दाढ़ी नोची, मरीजों को पीटा

Kisan Andolan: गुरलाल शंभू बॉर्डर पर 21 फरवरी को हुई आंसू गैस की गोलाबारी के दौरान बीमार हो गया. उसे बुधवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
आंसू गैस का कहर: युवक का घूमा दिमाग, अस्पताल में बुजुर्ग की दाढ़ी नोची, मरीजों को पीटा
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (हरियाणा)

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान धरना प्रदर्शन करते वक्त पुलिस की ओर से चलाए गए आंसू गैस (Tear Gas) के गोलों के चलते एक युवा किसान की तबीयत खराब हो गई.  इस युवक का इलाज चल रहा है. लेकिन अब अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया है. युवक के दिमाग पर आंसू गैस का असर हुआ है.

दरअसल, पंजाब के लुधियाना सिविल अस्पताल में देर रात एक युवक ने खूब हंगामा किया. ट्रामा वार्ड के युवक ने शीशे तक तोड़ दिए. पुलिस कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे. वार्ड में दाखिल मरीजों पर युवक ने हमला किया. उनसे मिलने आए रिश्तेदारों की दाढ़ी तक युवक ने नोच दी.

बताया जा रहा है कि युवक शंभू बॉर्डर पर धरने से वापस आया है और उसके दिमाग को आंसू गैस चढ़ी हुई है, जिस कारण उसका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है. अस्पताल में तोड़फोड़ और गाली-गलौज करने वाला टिब्बा रोड ग्रीन सिटी इलाके का रहने वाला किसान गुरलाल सिंह है.

गुरलाल शंभू बॉर्डर पर 21 फरवरी को हुई आंसू गैस की गोलाबारी के दौरान बीमार हो गया. उसे बुधवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां देर शाम गुरलाल सिंह की हालत भी बिगड़ गई. मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को सूचित किया. उन्होंने गुरलाल को नींद का टीका लगाकर उसे अलग वार्ड में शिफ्ट किया.

नशे की हालत में दाढ़ी को नोचा

अस्पताल में मरीज दिलबाग को मिलने आए मेजर सिंह ने कहा कि उक्त युवक वार्ड में हंगामा कर दरवाजे तोड़ रहा था. उसे जब रोकने की कोशिश की तो युवक ने दाढ़ी नोच दी और बाल उखाड़ कर बेअदबी की है. अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा नहीं है.  

नानक नगर से आए मरीज कुलबीर के रिश्तेदार ने कहा कि सरेआम युवक वार्ड में तोड़-फोड़ करता रहा और पुलिस कर्मचारी तमाशा देखते रहे. अस्पताल में सरेआम मरीजों के साथ मारपीट हुई. हंगामा देख किसी ने उस युवक को रोकने की हिम्मत नहीं की. डॉक्टर तक देर रात इस वारदात से सहमे दिखे.

मरीजों की सुरक्षा यकीनी बनाए प्रशासन मरीज की रिश्तेदार इंद्रजीत कौर ने कहा कि युवक ने मरीजों के साथ मारपीट की. उसे जब रोका गया तो वह कहने लगा कि वह धरने से आया है. सब लोग, उसके साथ धरने पर चलो. इंद्रजीत कौर ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मरीजों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए.

सीसीटीवी कैमरे करवाए जाएंगे चेक इस मामले में सिविल अस्पताल पुलिस चौकी के इंचार्ज राजिंद्र सिंह ने कहा सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जाएंगे. शोर-शराबा करने वाला युवक शंभू बॉर्डर पर धरने से आया है. सेहत प्रशासन उसका उपचार कर रहा है.

Share this story