Doonhorizon
Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025

Yamunanagar News : लेंटर गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन मकान में दो मजदूरों की मौत

Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव मम्मीदी में एक बड़ा हादसा हो गया. गांव में लेंटर डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस समय घटी, जब लेंटर डालने के दौरान नीचे से बल्ली खिसक गई, जिससे पूरा लेंटर गिर गया.
Yamunanagar News : लेंटर गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन मकान में दो मजदूरों की मौत
आरएनएस, यमुनानगर (हरियाणा)

शहर के ममीदी गांव में आज एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया। इस हादसे में 3 लोग लेंटर के मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग लोग मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।

इसके बाद लोगों ने घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बयान दर्ज कर मामले कीजांच शुरू कर दी है। बता दें निर्माणाधीन मकान में शटरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है।  

इस हादसे को लेकर जांच अधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से 3 लोग दब गए थे, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Haryana News : कमरा नंबर 44 बी में नेताओं का खास आकर्षण, जानिए इसके पीछे क्या है रहस्य

Share this story