अलीगंज में अवैध कब्जों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

अलीगंज में अवैध कब्जों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर


लखनऊ, 10 मई (हि.स.)। अलीगंज के सेक्टर-जी क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक काम्प्लेक्स के सामने बने अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण पर अपना बुल्डोजर चलाया। बुल्डोजर चलने की कार्यवाही देखकर पर मौके पर सैकड़ों लोग आये लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार को अधिशासी अभियंता केके बंसल ने अलीगंज योजना के सेक्टर-जी में निर्मित व्यावसायिक काम्प्लेक्स के बाहर तथा पार्किंग स्थल पर लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही की। अधिशासी अभियंता के साथ सहायक अभियन्ता विपिन त्रिपाठी, अवर अभियंता जाकिर अली, कुलदीप त्यागी तथा राकेश कुमार मौके पर पहुंचें तो वहां स्थानीय लोगों ने घेरेबंदी की।

प्राधिकरण की ओर से पुलिस बल की मांग पर वहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी हुई। तभी वहां पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक लोगों को हटाकर प्राधिकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराया। अभियन्त्रण जोन चार के स्टॉफ की उपस्थिति में 80 दुकानों वाले काम्पलेक्स के सामने अतिक्रमण हटाने से बहुत सारे लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और प्राधिकरण टीम का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

Share this story