सीहोरः पिपलानी में 14 मई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 400 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह

सीहोरः पिपलानी में 14 मई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 400 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह


- सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री चौहान होंगे शामिल

सीहोर, 10 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ करने के बाद नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम पिपलानी में दूसरा बड़ा सामूहिक विवाह समारोह 14 मई को आयोजित किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। इस विवाह समारोह में जिले की 450 से अधिक कन्याओं का विवाह होगा। इसमें 350 अनुसूचित जनजाति समुदाय की कन्याएं तथा 92 अन्य समुदायों की कन्याओं का विवाह होगा।

कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने सोमवार को पिपलानी में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की तथा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि देवी सिंह धुर्वे ने इस समारोह के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए अनेक सुझाव दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एसडीएम डीएस तोमर सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपहार सामग्री का वितरण

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 14 मई को आयोजित विवाह समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रुपये के प्रावधान में 38 हजार रुपये की सामग्री एवं 11 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा। इसमें 6 हजार रुपये आयोजन व्यय भी शामिल है।

पिपलानी और आसपास के गावों में उत्सव का वातावरण

पिपलानी और आसपास के अनेक गांवों में बड़ी संख्या में बेटियों का विवाह होने के कारण गांव में उत्सव का वातावरण हैं। पिपलानी निवासी विजय सिंह परते ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होने से मुझ जैसे अनेक पिता बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त हो गए। बडे़ धूम-धाम से हमारी बेटी निकिता की शादी होगी। इस सम्मेलन की सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री चौहान बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से मिली मदद के लिए विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

निकिता का 14 मई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह होने वाला है। निकिता ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने उन्हें और उनके परिवार को शादी में आने वाले खर्चें की चिंता से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी शादी के लिए पिताजी को किसी से कर्ज नही लेना पड़ेगा। इस योजना से मिली मदद के लिए निकिता ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story