अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत


प्रयागराज, 10 मई (हि.स.)। सोरांव थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे कुरगांव गांव के पास मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

राजस्थान के जोधपुर जनपद स्थित झवर थाना क्षेत्र के करणी नगर निवासी पीरा राम (45) पुत्र रतना राम ट्रैक्टर की ड्राइविंग करके दो बेटे एवं पत्नी गीता देवी का भरण पोषण करता था। वर्तमान में वह प्रतापगढ़ के कुण्डा क्षेत्र में एक ठेकेदार के यहां काम कर रहा था। मंगलवार सुबह वह किसी काम से सोरांव मोटर साइकिल से जा रहा था। रास्ते में कुरगांव के पास वह अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को खबर देने के बाद विधिक कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

Share this story

Icon News Hub