एनएच नाला निर्माण कार्य की जांच स्वतंत्र एजेन्सी से कराने की ग्रामीणों ने की मांग

एनएच नाला निर्माण कार्य की जांच स्वतंत्र एजेन्सी से कराने की ग्रामीणों ने की मांग


एनएच नाला निर्माण कार्य की जांच स्वतंत्र एजेन्सी से कराने की ग्रामीणों ने की मांग


बगहा, 9मई(हि.स.)।राष्ट्रीय पथ 727 बगहा - बेतिया मुख्यमार्ग स्थित रतनमाला से लेकर पिपरीया तक सड़क के दोनों तरफ बनाये गये नाला की जांच की मांग ग्रामीणों ने की है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग और जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण से स्वतंत्र एजेन्सी से नाला निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीण सह समाजसेवी मंटू पांडेय सहित अन्य लोगों ने बताया कि बेलवा डूमरिया गांव स्थित एन एच के किनारे बने सरकारी नाला के दीवार को चूहों ने काट दिया है, जिससे पानी का रिसाव हमेशा हो रहा है।

उन्होंने रतनमाला - बगहा में नाला निर्माण कार्य के साथ ही पूल पुलिया निर्माण कार्य में मानक विहिनता का आरोप लगाते हुए कहा कि अभियंताओ की मिली भगत से नाला व पुल पुलिया निर्माण कार्य में काफी लूट खसोट हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रतनमाला व बगहा दोनों साइड बने नाला में मानक के हिसाब से छड कम लगाया गया है। साथ ही गिट्टी की ढलाई में एक लेयर संवेदक ने कम कर दिया है। नाला निर्माण कार्य की उंचाई भी कम है।मुख्य मार्ग में जो भी पुल पुलिया निर्माण कराया गया है, उसके निचले वेश की ढलाई मे एक लेयर कम है। उन्होंने बताया कि 150 एम एम पर छड लगाना था, जबकि 250 से 300 एम एम की दूरी छड़ लगाया गया है। छड में 50 प्रतिशत की चोरी संवेदक के द्वारा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाला निर्माण कार्य रतनमाला से बगहा नगर लगभग 10 किलोमीटर कराई गई है, लेकिन गुणवत्ता एवं मजबूती की ख्याल नहीं रखा गया। उक्त निर्माण कार्य मे अभियंताओ की मिली भगत से बहुत बडी घपला हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Share this story