ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं का जल्द हो निस्तारण : जिला विकास अधिकारी

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं का जल्द हो निस्तारण : जिला विकास अधिकारी


— पेयजल की समस्या निराकरण के लिए विकास भवन और विकास खण्डों पर बना कंट्रोल रुम

कानपुर, 10 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए हैण्डपम्पों की मरम्मत व रिबोर का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। ऐसे में समस्त जिम्मेदार यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें। इसके लिए विकास भवन और विकास खण्डों में कंट्रोल रुम भी बना दिये गये हैं। यह बातें मंगलवार को जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम ने कही।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए हैण्डपम्पों की मरम्मत/रिबोर का कार्य अभियान चलाकर कराये जाने एवं जनपद स्तर तथा विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये पेयजल की समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये है। इससे संबंधित समस्या के समाधान के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बना दिये गये है तथा सूचनाओं को जेजेएमयूपी डॉट ओआरजी पोर्टल पर प्रेषित करने एवं विकास खण्ड कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त करने के लिए जनपद स्तर पर विकास भवन कानपुर नगर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसके नोडल अधिकारी सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप सिंह भदौरिया मो0नं0-7390827650 है। इसके साथ ही अधिशाषी अभियन्ता खण्ड उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) कालपी रोड पनकी के जूनियर इंजिनियरों की सिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें प्रातः 10ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक चन्द्र मोहन सिंह मो0नं0-9473943048, सायं 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 तक राघवेन्द्र प्रताप सिंह मो0नं0-8564020293, रात्रि 02ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक रवि कुमार मो0नं0-7905570016 हैं।

उन्होंने बताया कि नामित अधिकारी/कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर विकास खण्ड के कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त कर जेजेएमयूपी डॉट ओआरजी पोर्टल पर प्रत्येक दिन सूचना प्रेषित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story