पंजाब : पाकिस्तानी ड्रोन की खेप में 2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद, तस्करों की तलाश जारी

ग्रामीणों का कहना है कि ये हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंकी होगी। हो सकता है कि जिन तस्करों ने हेरोइन की खेप मंगवाई है, उन्हें पता नहीं चला होगा कि ड्रोन कहां फेंक गया है। 
पंजाब : पाकिस्तानी ड्रोन की खेप में 2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद, तस्करों की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, फिरोजपुर (पंजाब)

पंजाब के फिरोजपुर में सीमांत गांव दुल्लेके नत्थू वाला के खेत से हेरोइन के दो पैकेट मिले हैं। इनमें दो किलो 676 ग्राम हेरोइन थी। जानकारों का कहना है कि उक्त हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंकी है। पुलिस ने हेरोइन के पैकेट कब्जे में लेकर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना गुरुहरसहाए की पुलिस टीम गांव खेरोके उताड़ की दाना मंडी के पास गश्त कर रही थी। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि खेत में दो पैकेट पड़े हैं। इनमें हेरोइन हो सकती है। थाना प्रभारी गुरजंट सिंह पुलिस टीम के साथ गांव गामू वाला के पास दुल्लेके नत्थू वाला के खेतों में पहुंचे।

वहां कच्चे रास्ते के साथ खेत में दो पैकेट पड़े थे। इन्हें खोलकर देखा तो हेरोइन थी। इसका वजन दो किलो 676 ग्राम था। 

ग्रामीणों का कहना है कि ये हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंकी होगी। हो सकता है कि जिन तस्करों ने हेरोइन की खेप मंगवाई है, उन्हें पता नहीं चला होगा कि ड्रोन कहां फेंक गया है। पुलिस ने हेरोइन कब्जे में लेकर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि गांव के जिस भी व्यक्ति ने हेरोइन मंगवाई होगी, उसे जल्द काबू किया जाएगा। उनकी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Share this story