पंजाब के सुनाम में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की हुई मौत
पंजाब के सुनाम में दर्दनाक हादसा हुआ है। बुधवार देर रात दो बजे हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसे की बड़ी वजह दो टैंकरों के बीच में आना है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है।
हादसे में मारे गए लोग मलेरकोटला में बाबा हदर शेख की दरगाह से माथा टेक कर लौट रहे थे। हादसा संगरूर से 15 किलोमीटर दूर मेहला चौक कस्बे में हुआ। श्रद्धालुओं की कार दो टैंकरों के बीच में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुनाम और संगरूर सिविल अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से थे।
सभी 6 लोगों की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार ये सभी लोग सुनाम से एक मारुति कार में सवार होकर मालेरकोटला पीर की दरगाह पर माथा टेकने के लिए गए थे। रात को वापस लौट रहे थे तो मेहला चौक कस्बे के पास कार दो टैंकरों के बीच आ गई और बुरी तरह से पिस गई। हादसा इतना खौफनाक था कि कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मशीन के साथ कार को काट कर शवों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को निकालने के लिए खासी परेशानी हुई। पुलिस ने वेल्डिंग करने वाली मशीन के साथ कार के लोहे को काट-काट कर शवों को बाहर निकाला। कार को कई टुकड़ों में काटना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही सुनाम में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में 50 वर्षीय विजय कुमार 33 वर्षीय दिवेश कुमार,32 वर्षीय दीपक जिंदल , कृष्ण कुमार, नीरज सिंगला और एक बच्चा शामिल है।