बटाला : करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत, नगर कीर्तन के दौरान घटी घटना

नीचे होने की वजह से बिजली की तार ट्राली की संपर्क में आ गई। इस दौरान बिक्रमजीत सिंह करंट की चपेट में आ गया। वह नंगे पांव प्रसाद बांटने की सेवा कर रहा था। बिक्रमजीत को गंभीर हालत में अन्य सेवादारों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बटाला : करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत, नगर कीर्तन के दौरान घटी घटना 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, बटाला (पंजाब)

बटाला के गांव वडाला ग्रंथियां में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर सोमवार को आयोजित नगर कीर्तन के दौरान-ट्राली में करंट आने से युवक की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।

उक्त युवक नगर कीर्तन के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली के साथ प्रसाद बांटने की सेवा कर रहा था। मृतक युवक की पहचान ब्रिकमजीत सिंह (21) के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर नगर कीर्तन गांव वडाला ग्रंथियां की गालियों से गुजर रहा था। गलियों में बिजली के तार काफी नीचे हैं। कुछ युवक तारों को ऊपर उठाकर पालकी साहिब की ट्राली को निकाल रहे थे।

इसी दौरान एक बिजली की तार ट्राली की संपर्क में आ गई। इस दौरान बिक्रमजीत सिंह करंट की चपेट में आ गया। वह नंगे पांव प्रसाद बांटने की सेवा कर रहा था। बिक्रमजीत को गंभीर हालत में अन्य सेवादारों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share this story