चंडीगढ़ टैक्सी ड्राइवर रवि की पंजाब में दर्दनाक हत्या, गाड़ी लूटकर फरार हुए बदमाश
लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, बदमाशों ने ड्राइवर के शव को सड़क किनारे फेंककर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। शनिवार सुबह समराला में हरिओं गांव के पास टैक्सी ड्राइवर का शव मिला।
मृतक की पहचान चंडीगढ़ के रहने वाले रवि कुमार के तौर पर हुई है। वारदात के बाद से टैक्सी भी गायब है। इससे यही आशंका है कि लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया हे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर फोन करके बोला- पापा मुझे गोली लगी
इससे पहले रवि कुमार ने रात को अपने परिवार वालों से कहा कि चंडीगढ़ से लुधियाना सवारी छोड़नी है। उसके पिता जय कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे फोन आया तो बेटा काफी परेशान लग रहा था। 15 मिनट बाद फिर फोन आता है कि पापा मुझे गोली लगी है। लोकेशन भेजी गई। इसके बाद उक्त जगह पर आए तो देखा कि बेटे की मौत हो चुकी थी। उसे गोलियां लगी हुई थीं। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। रवि परिवार का इकलौता बेटा था।
डेढ़ साल पहले हुई शादी
जय कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रवि की शादी हुई। चार महीने से रवि टैक्सी चलाने लगा था। वह ऑल्टो कार चलाता था। उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। पत्नी पिंकी ने भी यही कहा कि उनके पति ने फोन करके घर यही बताया कि उसे गोली लगी है। उसके बाद कोई बात नहीं हुई।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
मामले में समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे तुरंत मौके पर आए। सीआईए की टीम भी उनके साथ है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह लूटपाट का केस है या कोई अन्य। हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। रवि का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर देंगे।