भ्रष्‍टाचार मुक्‍त पंजाब प्रशासन की बदौलत बढ़ा राजस्‍व, छह माह में रजिस्‍ट्री से हुई 2000 करोड़ आय

राजस्‍व मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रदेश सरकार ने रजिस्‍ट्री से 47 सौ करोड रूपये की आय का लक्ष्‍य रखा है। 
भ्रष्‍टाचार मुक्‍त पंजाब प्रशासन की बदौलत बढ़ा राजस्‍व, छह माह में रजिस्‍ट्री से हुई 2000 करोड़ आय
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब सरकार के राजस्‍व में भारी इजाफा हो रहा है। ये इजाफा राज्‍य में भगवंत मान के नेतृत्‍व वाली सरकार की बदौलत संभव हुआ है। इसकी वजह है कि मान सरकार पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सेवाएं दे रही है। पिछले छह महीने में जमीन और संपतियों की रजिस्ट्रियों से पंजाब सरकारी के खजाने में 12 फीसदी अधिक रुपया आया है।

पंजाब के राजस्‍व मंत्री ब्रह्मा जिम्‍पा ने बताया कि "जमीन-जायजा की रजिस्‍ट्री से पंजाब की सरकार केवल अगस्‍त महीने में बीते वर्ष से 24 प्रतिशत अधिक कमाई हुई है।वहीं सितंबर महीने में ये वृद्धि दर 10 प्रतिशत थी।

अगस्त 2022 के 282.62 करोड़ रुपए की तुलना में अगस्‍तरत 2023 में सरकारी खजाने में 349.27 करोड़ रुपए आए। वहीं सितंबर 2022 के 303.38 करोड़ रुपए के मुकाबले सितंबर 2023 में 332.48 करोड़ रुपए की आय हुई।"

राजस्‍व मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रदेश सरकार ने रजिस्‍ट्री से 47 सौ करोड रूपये की आय का लक्ष्‍य रखा है। जिसके लिए गंभीरता से प्रयास किया जाना शुरू कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया राजस्‍व विभाग में नई नियुक्तियां की जार ही हैं।

मान सरकार नौजवानों को रोजगार दे रही है। राजस्‍व मंत्री ने बताया कि ये सभी अप्‍वाइंटमेंट मेरिट के आधार पर किए जा रहे हैं। जिसके अच्‍छे परिणाम सामने नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने विभाग में जो नई नियुक्तियां की गई उसमें नियुक्‍त युवा अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। वो अपना काम लगन और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त कर रहे हैं।

पंजाब के राजस्‍व मंत्री ब्रह्मा जिम्‍पा ने राजस्‍व विभाग के काम करने तरीके से पहले आम इंसान दुखी थी लेकिन बीते डेढ़ साल से लोगों को बेहतर ओकर सुचारू सुविधा मिल रही है।

इसके साथ ही पंजाब की आप सरकार ने राज्‍य के नागरिकों से सरकारी खजाना मजबूत बनाने के लिए सरकार का साथ देने की अपील की है। आप सरकार ने सलाह दी है कि लोग किसी भी काम के लिए किसी भी अधकिारी या कर्मचारी को घूस ना दें।

इसके साथ मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर राजस्‍व विभाग को कोई भी अधिकारी किसी काम के लिए रिश्वत मांगाना है तो बिना किसी डर या संकोच के शिकायत करें। मंत्री ने कहा दोषी को किसी भी हाल में बक्‍शा नहीं जाएगा।

Share this story