हल्का मजीठा : कुलदीप धालीवाल ने हल्का मजीठा में कार्यकर्ताओं के साथ की मुलाकात, बोले - मैं इनका एहसान चुकाऊंगा?

पंजाब में आम आदमी पार्टी के तमाम नेता, विधायक, सांसद मंत्री पूरी ताकत के साथ चुनाव अभियान में जुट गए हैं।
हल्का मजीठा : कुलदीप धालीवाल ने हल्का मजीठा में कार्यकर्ताओं के साथ की मुलाकात, बोले - मैं इनका एहसान चुकाऊंगा?  
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, हल्का मजीठा (पंजाब)

इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने हल्का मजीठा में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया।

सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कुलदीप धालीवाल ने कहा कि हल्का मजीठा में वर्कर मिलनी। इतने सारे पार्टी वर्कर, एमएलए साहिबान कुंवर विजय प्रताप जी और बहन जीवन ज्योत कौर जी अपना निजी काम छोड़कर मेरी मदद के लिए पहुंच रहे हैं, कैसे इनका एहसान चुकाऊंगा? यही मेरी असली कमाई है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोकसभा उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है उसमे कुलदीप धालीवाल का भी नाम शामिल है। पार्टी की ओर से पहली लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमे कुलदीप धालीवाल को अमृतसर से टिकट दिया गया है।

कुलदीप धालीवाल प्रदेश सरकार में एनआरआई अफेयर मिनिस्टर हैं। पार्टी की ओर से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद वह शुक्रवार को स्वर्ण मंदिर, भगवान वाल्मिकी और दुर्गियाना मंदिर पहुंचे और प्रार्थना की।

पार्टी से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद धालीवाल ने कहा कि वह वह व्यापारियों, उद्योपतियों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के लोगों की की मांग को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं संसद में किसानों की आवाज को उठाऊंगा।

रोजगार मुहैया कराया जाएगा और अमृतसर को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का काम करेंगे। विपक्ष के नेताओं के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ही जज है।

Share this story