Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

जालंधर के लोहिया कस्बे के युवक की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या, शोक में पूरा गांव

जान गंवाने वाला युवक दिवाली से पहले जालंधर स्थित अपने घर आया था। वहीं दिवाली के बाद फिर फिलीपींस चला गया था। अब हत्या की सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 
जालंधर के लोहिया कस्बे के युवक की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या, शोक में पूरा गांव 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, जालंधर

पंजाब के जालंधर जिले के लोहिया कस्बे के युवक की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जोगा सिंह डोल प्रधान रोटरी क्लब लोहियां ने बताया कि उनके भजीते रणजीत सिंह उर्फ राणा की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या की गई है।

मृतक राणा के चाचा जोगा सिंह डोल ने बताया कि उसके भतीजे रणजीत राणा (33) पुत्र रेशम सिंह अपने शहर सैनब्लो से कस्बा चाओ स्थित एक दुकान पर काम करने पहुंचा तो अचानक पीछे से आए दो लोगों ने गोली चला दी।

गोली रणजीत राणा की पीठ में लगी और सीने से पार कर गई। रणजीत राणा वहीं गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि हत्यारों ने मौके से कोई लूटपाट नहीं की। इससे लग रहा है कि उनका इरादा रणजीत राणा को मारने का ही था। मृतक रणजीत राणा लंबे समय से मनीला में रह रहा था। वह दिवाली से पहले लोहियां आया था और दिवाली के बाद लोहियां से मनीला गया था। तीन महीने बाद फरवरी 2024 में उसकी शादी होने वाली थी। 

Share this story