Punjab News : पार्लर में काम करने वाली युवती को मालकिन के बेटे ने बनाया अपनी हवस का शिकार, केस दर्ज

पार्लर में काम करने वाली युवती को पार्लर मालकिन के बेटे ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता ने नवम्बर 2023 में थाना दरेसी की पुलिस को शिकायत दी थी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित लडक़ी की मां के बयान पर आरोपी युवक ऋषभ निवासी गली नं. 3, महावीर जैन कालोनी, सुंदर नगर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी ने 2020 में सुंदर नगर स्थित, महावीर जैन कालोनी डैफोडिल पार्लर में काम की ट्रेनिंग ली। वहां पर पार्लर मालकिन का बेटा भी काम करता था। 2023 में पार्लर की मालकिन बेटी के पास कुछ महीने रहने के लिए विदेश चली गई।
मालकिन ने पार्लर की जिम्मेदारी उसकी बेटी को सौंप दी। नवम्बर 2023 में उसकी बेटी पार्लर में बैठी थी तो मालकिन के बेटे ऋषभ ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी बेटी को पिला दिया। उसके बाद उसकी बेटी सुध-बुध खो बैठी।
जब उसे होश आया तो पता चला कि आरोपी ऋषभ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस संबंधी थाना दरेसी के प्रभारी इंस्पैक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित लड़की की मां के बयान पर आरोपी ऋषभ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी युवक विदेश फरार हुआ है या नहीं, इस बात की पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।