जालंधर से बड़ी खबर! जीएसटी विभाग की इस इलाके छापेमारी, सहमे दुकानदार
जानकारी के अनुसार जी.एस.टी. विभाग की टीम दोपहर करीब 2.30 बजे मार्कीट में पहुंची।
Jan 11, 2024, 22:12 IST
न्यूज डेस्क, आरएनएस, जालंधर (पंजाब)
जालंधर (पंजाब)। जिला जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां की माई हीरा गेट स्थित 4 दुकानों में जी.एस.टी. विभाग द्वारा छापा मारा गया, जिससे दुकानदारों में भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार जी.एस.टी. विभाग की टीम दोपहर करीब 2.30 बजे मार्कीट में पहुंची। इस दौरान खन्ना बुक शॉप, विशाल कॉपी हाऊस, सिटी बुक, रामा बुक शॉप में छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि 2-4 दिन पहले विभाग द्वारा एक ट्रक पकड़ा गया था, जिस पर पता तो अड्डा होशियारपुर का लिखा था लेकिन टांडा रोड पर माल को उतारा जा रहा था।
मौके पर विभाग की टीम ने उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर 2.75 लाख का जुर्माना लगाया था, जिसके बाद से विभाग किताबों की दुकानों की तरफ सक्रिय हो गया। आने वाले दिनों में विभाग की तरफ से और छापेमारी भी हो सकती है।