Punjab News : शहर के अलग अलग इलकों से दो युवतियां का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने नरेश कुमार के बयान पर उसकी 20 साल की भांजी को किडनैप करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
Updated: Feb 21, 2024, 15:16 IST

न्यूज डेस्क, आरएनएस, लुधियाना (पंजाब)
शहर के अलग अलग इलकों से दो युवतियां का शादी का नीयत से अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है । थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने नरेश कुमार के बयान पर उसकी 20 साल की भांजी को किडनैप करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नरेश ने बताया कि उसकी भांजी अपनी स्कूटरी पर कालेज गई थी, लेकिन वापस नहीं आई, जिसकी काफी तलाश की गई । उसे शक है किसी ने उसको भांजी को शादी की नीयत से किडनैप किया ह ।
थाना मेहरबान की पुलिस ने सुमन मिश्रा के बयान पर उसकी 14 साल की बेटी को किडनैप करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सुमन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई, काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला।
उसे शक है कि किसी ने उसको किडनैप कर लुका छुपा कर रखा हुआ है।