नशीली गोलियां व ड्रग मनी सहित युवक गिरफ्तार, गश्त के दौरान चढ़ा हत्थे
युवक को शक के आधार पर रोका और इस दौरान उसके द्वारा फेंके गए लिफाफे को चेक करने पर 230 नशीली गोलियां व उससे 17000 रुपए ड्रग मनी बरामद होने पर पुलिस पार्टी ने उसे हिरासत में ले लिया।
Jan 9, 2024, 23:13 IST

न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, समाना (पंजाब)
सी.आई.ए. स्टाफ समाना द्वारा एक युवक को 230 नशीली गोलियां व 17000 रुपए ड्रग मनी सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह निवासी गांव देधना के तौर पर हुई।
मामले के जांच अधिकारी सी.आई.ए. सब-इंस्पैक्टर अवतार सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान गांव देधना नजदीक पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका।
इस दौरान उसके द्वारा फेंके गए लिफाफे को चेक करने पर 230 नशीली गोलियां व उससे 17000 रुपए ड्रग मनी बरामद होने पर पुलिस पार्टी ने उसे हिरासत में ले लिया।
अधिकारी के अनुसार आरोपी को पूछताछ हेतु समाना की माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर सीआइए ने अपनी जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।