प्रदेश की 40 हजार से अधिक ग्राम सचिवालयों में उपकरण क्रय कार्य

प्रदेश की 40 हजार से अधिक ग्राम सचिवालयों में उपकरण क्रय कार्य


लखनऊ, 10 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष कुल 40,002 ग्राम सचिवालय स्थापित कर उनमें आवश्यक उपकरणों कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि का क्रय कर लिया है। यह जानकारी प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दी है।

उन्होंने बताया कि पीलीभीत, हाथरस, अमेठी, बागपत, मुज्जफ्फरनगर, सहारनपुर, देवरिया, हापुड़, बाराबंकी, बरेली, गाजीपुर एवं बलिया जनपदों में 55 प्रतिशत से कम ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम सचिवालयों में कार्यालय उपकरण क्रय किये गये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शेष जनपदों में कार्यालय उपकरण क्रय की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर ली जाये। उपकरणों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश भी दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

Share this story