पुलिस हिरासत में महिला की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच : सपा विधायक

पुलिस हिरासत में महिला की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच : सपा विधायक


कानपुर, 10 मई (हि.स.)। नवाबगंज थाना में पुलिस हिरासत में महिला की मौत हुई है जो संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। मामले को लेकर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। ऐसे में परिजनों को तभी न्याय मिलेगा जब उच्च स्तरीय जांच हो। यह बातें मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कही।

सपा विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई और हसन रुमी एक साथ मिलकर तीनों विधायकों ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना से मुलाकात की। विधायकों ने नवाबगंज थाना में पुलिस हिरासत में महिला की मौत पर पुलिस कमिश्नर से वार्ता की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। मांग की गई कि पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज कराई जाये। इसके साथ ही घटना के संदिग्ध अधिकारियों को तत्काल हटाए जाये और परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये। पुलिस कमिश्नर ने विधायकों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। इस दौरान नीरज सिंह, सर्वेश यादव, बबलू मिश्रा, एड. आकाश यादव आदि मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Share this story