गोसेवा आयोग के लिए तैंतीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

गोसेवा आयोग के लिए तैंतीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत


लखनऊ, 10 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गोसेवा आयोग के कार्य संचालन के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 33.33 लाख (रूपये तैंतीस लाख तैंतीस हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृति की है।

इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि वित्तीय स्वीकृति जिस मद हेतु दी जा रही है, उसका उपयोग नियमानुसार उसी मद हेतु किया जायेगा। स्वीकृति की जा रही धनराशि के सापेक्ष निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग मानदेय व पारिश्रमिक जैसे महत्वपूर्ण व्यय प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

Share this story