Fatehpur Horrific Accident: महाकुंभ जाने वाली मिनी बस डंपर से टकराई, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

दिल्ली के उत्तम नगर से श्रद्धालुओं को लेकर चली मिनी बस प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) की ओर जा रही थी। मंगलवार रात बस ने यात्रा शुरू की, लेकिन बुधवार तड़के करीब 4 बजे फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 स्थित नूरपुर बक्सर मोड़ के पास सामने से आ रही गिट्टी लदी डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों और घायलों की स्थिति
इस भीषण दुर्घटना में बस चालक विवेक कुमार, श्रद्धालु विमल चंद्र झा, प्रेम कुमार झा और दिगंबर झा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक 1 साल की बच्ची भी शामिल है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और उसने मिनी बस को घसीटते हुए दूर तक ले गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और सड़क पर यातायात को नियंत्रित किया। शुरुआती जांच में लापरवाही और तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।