शारीरिक शिक्षा वास्तविकता से परिचय कराने का सर्वोत्तम माध्यमः डा. चौहान

शारीरिक शिक्षा वास्तविकता से परिचय कराने का सर्वोत्तम माध्यमः डा. चौहान


हरिद्वार, 6 मई (हि.स.)। व्यक्ति को जीवन की वास्तविकता से परिचय कराने का एक सर्वोत्तम माध्यम शारीरिक शिक्षा है। तनाव, चिन्ता, अर्न्तद्वंद, विक्षोभ से रोज जीवन परिचित होता है, लेकिन वास्तविकता की प्रबलता सभी नकारात्मक स्थितियों में बेहतर तालमेल बनाये रखने में सहायता प्रदान करती है। व्यक्ति को सदैव जीवन में वास्तविकता को अपनाने पर जोर देना चाहिए।

गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने शारीरिक शिक्षा में मनोविज्ञान द्वारा कौशल विकास के बेहतर परिणाम पाने पर बीपीएड पाठ्यक्रम के छात्रों के साथ चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान केवल पढ़ने अथवा याद करने का विषय नहीं है, अपितु इसकी बारीकियों द्वारा जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या के समाधान के बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं।

उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण तथा प्राप्ति के सुगम एवं प्रभावी मार्ग के चयन की युक्तियां शोध-कार्यों के माध्यम से बताईं। छात्रों ने कठिनाइयों का अपने स्तर से समाधान करने तथा उनके प्रभाव से बचने से जुड़े प्रश्नों के हल भी डॉ. चौहान से प्राप्त किये।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल

Share this story