उत्तराखंड की अंडर 14 क्रिकेट टीम में डीपीएस के तनुष ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका



हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। डीपीएस दौलतपुर के कक्षा छठी के छात्र तनुष गौतम ने उत्तराखंड की क्रिकेट अंडर 14 की टीम में प्रतिभाग कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके लिए प्रधानाचार्य, प्रबन्धन एवं शिक्षकों ने तनुष को बधाई दी।

स्कूल्स क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा ऋषिकेश में दिल्ली ईस्ट और उत्तराखंड की अंडर 14 टीम के मध्य 25 ओवरों का मैच हुआ, जिसमें उत्तराखंड की टीम विजयी हुई। उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए डीपीएस दौलतपुर के कक्षा 6 के तनुष गौतम नॉट आउट रहे। मैच में तनुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत में महती भूमिका निभाई। तनुष ने इसका श्रेय अपने कोच राजेश, अपने माता-पिता एवं कठिन परिश्रम को दिया। तनुष की मां श्वेता गौतम भी इसी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेट में रुचि होने के कारण तनुष को एक स्थानीय क्रिकेट एकेडमी से कोचिंग भी कराई जा रही है।

तनुष की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने इसी तरह मेहनत करते रहने को प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story

Around The Web