गया केंद्रीय विश्वविद्यालय में रवीन्द्रनाथ टैगोर की 161 वीं जयंती मनाई गयी

गया केंद्रीय विश्वविद्यालय में रवीन्द्रनाथ टैगोर की 161 वीं जयंती मनाई गयी


गया, 10 मई (हि.स.)।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) भारत रत्न गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती सप्ताह को विशेष रूप से मना रहा है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विवि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में विवि के अंग्रेजी विभाग ने मंगलवार को बहु व्यक्तित्व के धनी साहित्यकार, चित्रकार एवं संगीतकार रवीन्द्रनाथ टैगोर के जयंती सप्ताह पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सुरेश चन्द्र, अधिष्ठाता, भाषा एवं साहित्य पीठ, सीयूएसबी ने किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत रवीन्द्रनाथ टैगोर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो सुरेश चन्द्र का स्वागत किया । डॉ. सिंह ने अपने वक्तव्य में साहित्य के क्षेत्र में रवीन्द्रनाथ टैगोर के योगदान को रेखांकित करते हुए उनकी तुलना शेक्सपियर से की । इसके बाद विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों -विजय बासिक, चित्रा कुमारी एवं अन्य द्वारा स्वागत कोरस गीत प्रस्तुत किया गया । समापन हुआ I

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Share this story