IAS Power: सिर्फ पावर ही नहीं, सुविधाओं के मामले में भी दमदार है IAS पोस्ट, जानिए किस तरह की मिलती है फैसिलिटी

IAS Power and Facility: यूपीएससी (UPSC) की फुल फॉर्म है Union Public Service Commission, यह जितना लंबा शब्द है उतना ही भारी और गरिमामयी भी है. 
IAS Power: सिर्फ पावर ही नहीं, सुविधाओं के मामले में भी दमदार है IAS पोस्ट, जानिए किस तरह की मिलती है फैसिलिटी

IAS Power and Facility: यूपीएससी (UPSC) की फुल फॉर्म है Union Public Service Commission, यह जितना लंबा शब्द है उतना ही भारी और गरिमामयी भी है. यूपीएससी को भारत का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे कठिन टेस्ट माना जाता है. इसे पास करके अभ्यर्थी अलग-अलग 24 सेवाओं में रैंक के हिसाब से नियुक्ति पाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आईएएस (IAS) पोस्ट की होती है.

यह यूपीएससी का सबसे बड़ा, डिमांडिंग और पावरफुल पोस्ट है. यूपीएससी में बैठने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स आईएएस पर ही नजर रखते हैं, लेकिन यह सबको मिल नहीं पाता. आईएएस सेवा किसे मिलगी इसका निर्धारण रैंक के आधार पर होता है.

शुरुआती रैंक वालों की नियुक्ति इस पर होती है. एक आईएएस के पावर यानी काम के बारे में तो आपने खूब पढ़ा होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे आईएएस ऑफिसर को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में.

ये होती है IAS ऑफिसर की सैलरी

एक आईएएस अधिकारी को 7वें वेतन आयोग के तहत, 56100 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा उसे यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. एक आईएएस अधिकारी को प्रति माह 1 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलती है. कैबिनेट सचिव के पद वाले आईएएस को करीब 2.5 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलती है. 

आईएएस की दी जाती हैं ये सुविधाएं

आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि आईएएस अधिकारियों के लिए अलग-अलग पे-बैंड बनाए गए हैं. इसमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल हैं. इससे भी सैलरी में कई मद और अमाउंट घटते और बढ़ते हैं.

आमतौर पर आईएएस को बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी दिया जाता है. इसके अलावा आईएएस को तैनाती के दौरान घर, खाना बनाने के लिए रसोइया, गाड़ी और उसका ड्राइवर और अन्य स्टाफ मुहैया कराया जाता है. हालांकि इन सुविधाओं का निर्धारण पे-बैंड के आधार पर होता है. 

Share this story