IAS Story: इस खूबसूरत महिला अफसर ने सिर्फ इसलिए पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गई आईएएस

डॉ अपाला मिश्रा ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता का स्वाद चखा. दो प्रयासों में असफल होने के बाद भी, डॉ अपाला ने उम्मीद नहीं खोई और तीसरी बार परीक्षा में शामिल हुईं और AIR 9 हासिल की.
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 की रहने वाली डॉ अपला मिश्रा मूल रूप से बस्ती के ओल्ड पोस्ट ऑफिस सिविल लाइन की रहने वाली हैं. अपाला विदेश में बेहतर नीति बनाकर देश की सेवा करना चाहती है.
उनका मानना है कि उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे वह समाज में कुछ बदलाव ला सकें.अपाला के पिता अमिताभ मिश्रा सेना से रिटायर कर्नल हैं और बड़े भाई अरीक मेजर हैं.
अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी फेकल्टी में प्रोफेसर हैं. डॉ अपाला मिश्रा ने 10वीं देहरादून से और 11वीं 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की है.2017 में अपाला हैदराबाद से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कर डॉक्टर बनीं.
डॉ अपाला ने 2018 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. एक इंटरव्यू में, डॉ अपाला ने कहा, “मेरे बैकग्राउंड ने मेरे लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम किया.
मैंने अपने देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को ध्यान से देखा और महसूस किया कि इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इस विचार ने मुझे समाज में अधिक प्रभाव डालने के लिए सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया.
""यूपीएससी सीएसई जैसी परीक्षाएं किसी पर भी भारी पड़ सकती हैं और उम्मीदवारों के लिए खुद का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अपने टारगेट का पीछा करते हुए खुद को प्राथमिकता देना जरूरी है."