Success Story: कोरोना में खोई नौकरी, शुरू किया बिज़नेस, आज है करोड़ो का कारोबार
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाखों लोगों की नौकरी चली गई। कई लोग तो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज होने लगे। आज इस लेख में हम आपको दो दोस्तों की ऐसी प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने वैश्विक महामारी जैसे हालात में भी हार नहीं मानी और खुद का व्यवसाय शुरू किया। मात्र 25000 रुपये के साथ अपने काम की शुरुआत की, आज वहीं कंपनी करोड़ो की है.
कोरोना ने बदली जिंदगी
कोरोना के चलते दो पुराने दोस्त आकाश और आदित्य का करियर भी संकट में पड़ गया. दोनों ही इंजीनियर के तौर पर एक कंपनी में काम करते थे लेकिन कोरोना के चलते उनकी नौकरी चली गई। लॉक डाउन का पहला महीना तो दोनों ने फिल्म देख कर गुजार लिया लेकिन मंदी की स्थिति जारी रहने पर उनकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने के बाद दोनों परेशान हो गए और खुद के बिज़नेस के बारे में सोचा।
शुरू किया अपना व्यवसाय
आकाश और आदित्य की नौकरी जाने के बाद दोनों घर पर खाली बैठे थे. हालांकि औरंगाबाद के आसपास अनेक औद्योगिक यूनिट है लेकिन दोनों ने खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा। दोनों ने पहले बिज़नेस के सफल होने वाली कई किताबे पढ़ी और इस दिशा में अपना इरादा पक्का कर लिया। दोनों ने बिज़नेस के बारे में तो सोच लिया था, लेकिन किस चीज का बिज़नेस करना है ये दोनों को समझ नहीं आ रहा था.
शुरुआत में नहीं मिला परिवार का सपोर्ट
दोनों ने मास के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया। आकाश और आदित्य को शुरुआत में परिवार का समर्थन नहीं मिला। आदित्य ने कहा हमारे परिवार को शुरू में लगा कि हम जिस तरह का काम कर रहे हैं उसमें कोई अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहेगा। लेकिन बाद में हमारे परिवार के लोग भी साथ खड़े रहे।
Apatity नाम की है कंपनी
दोनों ने 100 वर्ग फुट क्षेत्र में 25000 रूपये के फंड से Apatity नामक कंपनी शुरू की जिसका 1 महीने का कारोबार 400000 रूपये से ज्यादा हो चुका था। दोनों का कारोबार धीरे-धीरे बढ़ना लगा। इसी दौरान दोनों की कंपनी पर शहर की एक कंपनी Fabby Corporation की नजर पड़ी।
कंपनी ने खरीदी हिस्सेदारी
जानकारी के मुताबिक Fabby Corporation ने हाल ही में Apatity की बहुलांश हिस्सेदारी 10 करोड़ रूपये में खरीदी। हालांकि आदित्य और आकाश कुछ हिस्सेदारी के साथ अब भी इसके साथ जुड़े हुए हैं। Fabby Corporation के निदेशक सैयद ने कहा कि सौदे के बाद Apatity ब्रांड बरकरार रहेगा और इस बैनर तले ही नए उत्पाद पेश किए जाएंगे।