28 दिन वैलिडिटी, 10GB डेटा और 12 OTT एकदम फ्री, प्लान की कीमत मात्र 148 रुपये
अगर आप क्रिसमस और न्यू-ईयर पर फैमिली संग मूवी और शो एन्जॉय करने के लिए एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जिसमें ढेर सारे OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाए, तो जियो के पास एक छोटू प्लान है। हम जिस प्लान के बारे में आपको बता रहे हैं उसकी कीमत 150 रुपये से भी कम है और कई लोगों को इस प्लान के बारे में नहीं पता होगा क्योंकि कंपनी ने इसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है।
प्लान की कीमत 150 रुपये से भी कम
दरअसल, हम जियो के 148 रुपये के प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह जियो की वेबसाइट पर एंटरटेनमेंट प्लान्स के अंदर JioTV PREMIUM Plans कैटेगरी में लिस्टेड है। असल मे यह एक डेटा प्लान है इसमें इसमें आपको कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।
जियो का 148 रुपये का डेटा एड-ऑन प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें आपको कुल 10GB डेटा भी मिलता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस छोटू प्लान में आपको 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। नीचे देखें लिस्ट...
मुफ्त मिलेंगे 12 OTT सब्सक्रिप्शन
यह डेटा पैक ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिन्हें आप JioTV App के जरिए देख सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि प्लान में 28 दिनों के लिये जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसका कूपन मायजियो अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।