इस कंपनी के प्लान में 70 दिन Netflix और कॉलिंग फ्री, Jio और Airtel भी पीछे

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) के एक प्लान ने रिलायंस जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है।
इस कंपनी के प्लान में 70 दिन Netflix और कॉलिंग फ्री, Jio और Airtel भी पीछे
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हम बात कर रहे हैं, वोडाफोन-आइडिया के 998 रुपये वाले प्लान की। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। वहीं, जियो और एयरटेल इससे 1 रुपये महंगे यानी 999 रुपये वाले प्लान में भी नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस नहीं दे रहे। इन प्लान्स की बात करें, तो कुछ बेनिफिट्स में वोडाफोन-आइडिया बाकी दोनों कंपनियों से आगे है। वहीं, एयरटेल और जियो भी कुछ मामलों में वोडाफोन-आइडिया को काफी पीछे छोड़ देते हैं। तो चलिए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया का 998 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी+मोबाइल) का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान बिंज ऑल नाइट या डेटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट नहीं ऑफर करता।

एयरटेल का 999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

प्लान में 84 दिन के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप शामिल है। कंपनी इस प्लान में Airtel Xstream Play का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है, जो 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स ऑफर करता है।

जियो का 999 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 3जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। रोज 100 फ्री एसएमस ऑफर करने वाला यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। ध्यान रहे कि प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

Share this story